December 24, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। पानी भरते समय नल में आये करंट से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार रात्रि करीब सवा आठ बजे मौहल्ला थानासाबिक स्थित इमली चौक निवासी 60 वर्षीय अनीता यादव पत्नी मदन लाल यादव पानी की मोटर चलाकर नल से पानी भर रही थी। इस दौरान नल में आये करंट की चपेट में आकर अनीता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पांच बच्चों की मां थी। इनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक अविवाहित है। वहीं, दो पुत्रों में से कुछ समय पूर्व एक की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मृतका के पति मदनलाल यादव की प्रिया मॉल के समीप चाय की दुकान है। हादसे से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *