November 1, 2024
IMG-20241021-WA0010.jpg
Spread the love

काशीपुर श्रीराम इन्स्टीटयूट में छात्र -छात्राओं के वित्तीय कौशल विकास एवं सामाजिक मूल्यों को विकसित करने हेतु एक कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला के तहत सेबी के रिसोर्स पर्सन श्री अंकुर भटनागर ने उक्त विषय पर छात्र-छात्राओं को वित्तीय दक्षता पर महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। उन्होंने सेबी के रिसोर्स पर्सन अंकुर भटनागर का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। यह कार्यशाला अगले चार दिनों तक जारी रहेगी। श्री अंकुर भटनागर की प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत भी श्रीराम इंस्टिट्यूट से एक प्राध्यापक के रूप में हुई थी।
कार्यशाला के शुभावसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवींद्र कुमार ने छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह कि कार्यशालाएं आपके शैक्षणिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनसे आपको वास्तविक जीवन की समस्याएं तथा उनका निवारण करने हेतु विभिन्न तर्कों का ज्ञान प्राप्त होता है। अतः आप कार्यशाला के तहत दिए गए विचारों को ग्रहण कर अपने प्रश्नो का उत्तर प्राप्त करने कि कोशिश करें।
संस्थान के निदेशक डॉ० (प्रो०) योगराज सिंह ने श्री अंकुर भटनागर का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में वित्तीय आत्मनिर्भरता अति आवश्यक है। फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट के इस दौर में किस तरह से मनी मैनेजमेंट किया जाय इन सब पर विशेष ध्यान देने कि जरुरत है और इसीलिए हमने आपके मध्य एक फाइनेंसियल एक्सपर्ट को आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अध्यक्ष श्री रवींद्र कुमार, निदेशक डॉ० (प्रो०) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, प्रबधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० शोवित त्रिपाठी तथा समस्त स्टाफ व छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *