December 24, 2024
IMG-20241021-WA0026.jpg
Spread the love

किच्छा में बीस अक्टूबर को हुई थी हत्या ,अज्ञात के खिलाफ हुआ था मुक़दमा दर्ज

रुद्रपुर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर पुलिस तत्परता से घटनाओं का अनावरण करने में लगी हुई है किच्छा में बीस अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय में मामले का खुलासा कर दिया पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को धाधाफार्म पोस्ट भंगा थाना किच्छा निवासी मीरा देवी पत्नी चरण सिंह ने थाना किच्छा में आकर तहरीर दी कि उसके पति चरण सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र सोहन लाल 3 माह से अब्दुल समी के लक्ष्मीपुर पराग फार्म किच्छा के यहाँ पालेज की चौकीदारी का कार्य करता है मीरा के अनुसार उसका दामाद धर्मेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी आँवला जिला बरेली भी साथ में काम करता था उसका कहना था की 19 अक्टूबर को साढ़े आठ बजे उसके दामाद धर्मेन्द्र ने अपने ससुर की हत्या की खबर दी और इस मामले में उसके द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया

जिसके बाद एसएसपी मिश्रा ने टीम का गठन कर हत्या के खुलासे के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए मामले का 48 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर दिया पुलिस के अनुसार मृतक चरण सिंह धाधाफार्म में अब्दुल समी के सब्जी के पालेज में चौकीदारी का काम करता था जो रात्रि में भी वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहता था घटना वाले दिन 18 अक्टूबर को मृतक चरण का पुत्र सूरज कुमार तथा उसका दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी सहदौरा थाना-सितारगंज दोनों पालेज पर आये इस दौरान मृतक के बेटे सूरज कुमार ने खाना बनाया तथा साथ में बैठकर तीनों लोगों ने खाना खाया और अत्यधिक शराब पी उसके बाद तीनों लोग सोने के लिए मचान पर चढ़ गये बताया जा रहा है की मृतक चरण के बेटे के पास धर्मेन्द्र का मोबाईल फोन था जो कि काफी महंगा था जिसको लेकर सूरज की नियत खराब हो गई धर्मेंद्र ने अपना फोन सूरज से मांगा तो उसने आनाकानी की और दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई जिस पर मृतक चरण सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर धर्मेन्द्र को डाँटा और उसकी पिटाई भी की जिसके बाद धर्मेन्द्र वहाँ से बच कर भाग गया और पालेज की झाड़ियों के बीच में छिप गया
कुछ देर बाद सूरज अपनी बाइक से घर चला गया
पुलिस का कहना है की धर्मेन्द्र को मृतक चरण के डाँटने और पीटने को लेकर चरण के प्रति गुस्सा था और बदला लेने की नियत से उसने सूरज के घर जाने के पश्चात मौका पाकर मृतक चरण सिंह के सिर और चेहरे में सब्बल से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया और मृतक चरण के शव को झोपड़ी के पास से खींचकर पालेज के अन्दर छुपा दिया जिससे ये लगे की मृतक को किसी जंगली जानवर ने मार दिया हो
तत्पश्चाच धर्मेंद्र वहाँ से पैदल पैदल अपने घर सहदौरा चला गया तथा अपने कपड़े तथा सब्बल को घर के पीछे झाडियों में छुपा दिया था पुलिस ने आज अभियुक्त धर्मेन्द्र की निशानदेही पर उसके निवास स्थान ग्राम सहदौरा से घटना में प्रयुक्त सब्बल, खून से सने उसके कपड़े बरामद किए है पुलिस के अनुसार अभियुक्त धर्मेंद्र कें खिलाफ पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है और मामले में जेल भी जा चुका है पुलिस ने बताया की धर्मेंद्र गुस्सैल किस्म का आदमी था जिसके चलते उसकी अपनी पत्नी और रिश्तेदारों से नहीं बनती थी
एसएसपी मणिकांत का कहना है की इस मामले में किच्छा पुलिस में मुखबिर और सीसीटीवी के माध्यम से मामले का खुलासा किया है उनका कहना है की अपराधी शातिर किस्म का था जो मामले को दुर्घटना साबित करना चाहता था लेकिन पुलिस ने सारे पहलुओं पर जांच की और हत्या का खुलासा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *