December 24, 2024
Screenshot_20240628_145629_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। चोरी किये गये 07 गैस सिलेंडर, 01 मोबाइल फोन व 01 रम्पुरिया चाकू के साथ शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विगत कई दिनों से कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुलजारपुर में घरों के अंदर से गैस सिलेण्डर चोरी की घटनाएं हो रही थीं। बीते रोज सतनाम सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गुलजारपुर की तहरीर के आधार पर धारा 457/380 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज करने के साथ-साथ सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये आज सुबह पुलिस टीम कुंडेश्वरी ढकिया रोड पर पथरी मंदिर के पास पुलिया पर चेकिंग कर रही थी कि तभी ढकिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने के बजाय भगाने लगा, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से गुलजारपुर क्षेत्र से चोरी किया गया एक इंडेन कंपनी का सिलेंडर तथा थाना बाजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए बब्बू सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमनगर कुण्डेश्वरी ने पूछताछ के बाद अपने द्वारा गुलजारपुर व बाजपुर क्षेत्र से चोरी किए गए 06 अन्य सिलेंडर बरामद कराए। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के कब्जे से दौराने गिरफ्तारी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक रम्पुरिया चाकू भी बरामद हुआ जिसे अभियुक्त द्वारा चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखा जाना बताया गया।अभियुक्त के विरुद्व धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह नशे का आदी है नशे की लत पूरी करने के लिये रात्रि में अकेले जाकर चोरी करता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह,
एसएसआई सतीश कुमार शर्मा,
उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी,
उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार,
कांस्टेबल मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल, जगदीश पपने, जगदीश प्रसाद व सुरेन्द्र सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *