काशीपुर। मानपुर रोड स्थित किड्स इंक्रीज कान्वेंट स्कूल में बच्चों को मोबाइल के प्रति जागरूक करने के लिए “मोबाइल जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किड्स इंक्रीज कान्वेंट स्कूल की समस्त अध्यापिकाओं ने बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामों के प्रति बच्चों को जागरूक किया, साथ ही अभिभावकों से भी अपेक्षा की कि वे भी बच्चों को इस संबंध में जागरूक करते रहेंगे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही अपहरण के प्रति बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि बच्चों को अनजान व्यक्ति से कोई गिफ्ट आदि नहीं लेना चाहिए वरना बच्चा अपहरण जैसी घटनाओं में फंस सकता है।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों से आहवान किया गया कि बच्चों को मोबाइल के नुकसान के बारे में जानकारी दें और उन्हें ज़िम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
मोबाइल के इस्तेमाल के समय को सीमित करने के लिए कहें।
बच्चों को आमने-सामने बातचीत को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों को आउटडोर एक्टिविटीज़ के लिए प्रोत्साहित करें।
बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर उनके व्यवहार को प्रभावित करें। मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों को कई तरह के नुकसान के बारे में अवगत कराया गया कि मोबाइल की लत से दिमाग धीरे-धीरे कमज़ोर होने लगता है।
याददाश्त कमज़ोर होने लगती है। उक्त सारे कार्यक्रम स्कूल में ही संपन्न कराए गए। कार्यक्रम में किड्स इंक्रीज कान्वेंट स्कूल की समस्त स्टाफ सहित बच्चे मौजूद रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011