December 24, 2024
Screenshot_20241028_102108_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। अलीगंज रोड स्थित जिंदल साउथ सिटी में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सोसायटी के वाशिंदों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। बताते चलें कि काशीपुर नगर व क्षेत्र में दीपावली की जबरदस्त धूम है। हर कोई दीपावली के उल्लास में डूबा है। घर, दुकान, मंदिर और बाजार आकर्षक ढंग से सजे हैं। इसी क्रम में जिंदल साउथ सिटी के वाशिंदों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली उत्सव का आयोजन कर त्यौहार की खुशियों को चार चांद लगा दिए। देर सायं आरंभ हुए आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही गीत-संगीत का दौर चला। इस बीच 1100 दीप प्रज्ज्वलित किये गये। साथ ही मोमबत्तियां भी रोशन की गईं। इससे जिंदल साउथ सिटी पूरी तरह जगमगा उठी। आतिशबाजी भी की गई। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराया। उपहार इत्यादि भी दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं प्रमुख भाजपा नेता दीपक बाली, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, कांग्रेस नेत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है। सभी को इस पर्व को मिलजुल कर प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए। इस त्यौहार पर सभी के लिए मंगलकामना करते हुए उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई दी। वहीं, जिंदल साउथ सिटी निवासी यूनिकोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल लड्डा ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है साउथ सिटी में आज जिस तरह का आयोजन हुआ है, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाने का आहवान किया। इस अवसर पर जिंदल साउथ सिटी अध्यक्ष वाईके चौहान, सचिव आलोक माथुर एडवोकेट, राजेश अग्रवाल, विकास शर्मा, पंकज टेवरीवाल, विकास जिंदल, जितेंद्र गुप्ता, शिवप्रकाश सक्सेना, विजय कुमार गुप्ता, संगीता लड्डा, अभिषेक लड्डा, पूजा लड्डा के अतिरिक्त हेमेंद्र चौधरी, डा. नीरज आत्रेय, सुरुचि सक्सेना तथा बघेलेवाला-गिरधई क्षेत्र से प्रधान पद प्रत्याशी बिक्कर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *