काशीपुर। चैती मेला प्रांगण से सटे ग्राम कुआंखेड़ा स्थित द सीईसी स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरजा सिंह ने बताया कि बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर मटेरियल बनाए गए हैं जो कि मोस्टली वेस्ट मटेरियल से बनाए गए हैं। इस मेले का उद्देश्य है कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार को भी समझें और जानें तथा कुछ सीखकर अपना भविष्य सुखद बना सकें। उन्होंने कहा कि रोजगार का होना बहुत जरूरी है। पढ़-लिखकर हर बच्चा नौकरी पर डिपेंड हो जाता है। इन गतिविधियों के द्वारा विद्यालय में उन्हें नौकरी पर डिपेंड न होकर अपनी खुद की वेबसाइट चलाने की शिक्षा दी गई है। इसके थ्रू बच्चों ने आज यहां मेला लगाया है और इस मेले में बच्चे बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। मेले में सुमन शर्मा और सिम्पल पांडे ने अचार, जबकि मीना ने सीनरी का स्टॉल लगाया। इस अवसर पर भाजपा नेता बलकार सिंह, समाजसेवी गगन कांबोज के अतिरिक्त रुचि तिवारी, हिमांशी, अर्चना सिंह, पायल आदि ओम विहार कालौनी के लोग उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011