काशीपुर। तराई इंडिपेंडेंस स्कूल वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को स्थानीय एक होटल में
अल्कोहल हाइड्रोमीटर तथा ब्राइथलाइजर
कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी अभय सिंह और एआरटीओ विमल पांडे रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्कोहल को हतोत्साहित करने के लिए जागरूकता का
प्रचार प्रसार करना था। विद्यालयों में परिवहन
संचालकों की एल्कोहल हाइड्रोमीटर से जांच
करने के बारे में बताया। एसपी ने अल्कोहल
हाइड्रोमीटर के उपयोग के बारे में बताया।
एआरटीओ विमल पांडे ने बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे जरूरी बताया। मंच का संचालन राहुल पैगिया और ललित रौतेला ने किया। बसंत बल्लभ भट्ट ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अनुराग कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनित सिंघल, श्रीमती रितु भल्ला, श्रीमती उमा वात्सल्य समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
l
काशीपुर। तराई इंडिपेंडेंस स्कूल वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को स्थानीय एक होटल में
अल्कोहल हाइड्रोमीटर तथा ब्राइथलाइजर
कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी अभय सिंह और एआरटीओ विमल पांडे रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्कोहल को हतोत्साहित करने के लिए जागरूकता का
प्रचार प्रसार करना था। विद्यालयों में परिवहन
संचालकों की एल्कोहल हाइड्रोमीटर से जांच
करने के बारे में बताया। एसपी ने अल्कोहल
हाइड्रोमीटर के उपयोग के बारे में बताया।
एआरटीओ विमल पांडे ने बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे जरूरी बताया। मंच का संचालन राहुल पैगिया और ललित रौतेला ने किया। बसंत बल्लभ भट्ट ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अनुराग कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनित सिंघल, श्रीमती रितु भल्ला, श्रीमती उमा वात्सल्य समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011