December 23, 2024
20241029_191401.jpg
Spread the love

काशीपुर महुआ खेड़ा स्थित यूनिकोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दीपावली का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया गया विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत आरती हुई और फिर प्रसाद वितरण किया गया।‌ भोजन की भी भरपूर व्यवस्था रही। सायंकाल कंपनी के प्रबंधकगण के साथ ही अधिकारी व कर्मचारी कंपनी में बहुत ही सुन्दर ढंग से बनाई/सजाई गई रंगोली के समीप एकत्रित हुए। यहां विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत आरती हुई और फिर प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने मिलजुल कर भोजन किया। इस बीच भव्य तरीके से दीप प्रज्ज्वलित किये गये। दीपक और इलैक्ट्रिक झालरों की रोशनी से कंपनी जगमगा उठी। इस अवसर पर कंपनी के एमडी अनिल लड्डा ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है। इस पर्व को हम हर वर्ष धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।‌ उन्होंने देश, प्रदेश के साथ ही काशीपुर वासियों की खुशहाली की कामना की। अपने सहयोगियों एवं कंपनी के कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री लड्डा ने कहा कि आज जो भी कुछ है, इन्हीं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किये। और संगीता, डायरेक्टर अभिषेक लड्डा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आहवान करते हैं कि दीपावली सावधानी पूर्वक मनाई जाये। सुरक्षित पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पटाखों का उपयोग जहां तक हो सके सीमित किया जाये।‌ इस अवसर पर एमडी श्रीमती संगीता लड्डा, श्रीमती पूजा लड्डा, जनरल मैनेजर आशीष खंडेलवाल व कुलदीप शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट बिन्दर गिल, सप्लाई चैन हेड नवीन अग्रवाल, एच आर हेड ब्रजेश चौबे, क्वालिटी हेड साहब जावेद, एकाउंट मैनेजर रवि पनेरू, प्रोडक्शन हेड किशन सिंह विष्ट, पैकिंग हेड मलखान सिंह, मेन्टीनेंस हेड धर्मेंद्र, पर्चेज हेड विनय राजपूत आदि समेत यूनिको टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *