December 23, 2024
IMG-20241031-WA0004.jpg
Spread the love

काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने 40 वी पुण्यतिथि पर कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की विचारधारा आज के युग में सार्थकता की परिचायक है। जिस तरह से इंदिरा गांधी ने देश को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से विश्व पटल पर मजबूत किया वहीं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का एक भारत का सपना पूर्ण कर पूरे विश्व को यह महसूस कराया कि भारत दुनिया के विशाल लोकतन्त्र
की परंपराओं में से एक राष्ट्र है, जिसकी सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत दुनिया को आने वाले समय में महसूस होगी। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि जिस तरह से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूरा विश्व दो धुर्बो में बांटा हुआ था, ऐसे में इंदिरा गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गुटनिरपेक्ष नीति को आगे बढ़कर भारत को किसी भी विश्व शक्ति के अधीन होने नहीं दिया । उन्होंने खाद्यान्न, हरित क्रांति, बैंकों के सरकारीकरण और बांग्लादेश जैसी जटिल समस्या के निपटने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि अगर सरदार पटेल कुछ वर्ष और जीवित रहते हैं तो संभव है कि देश की कई समस्याओं का निवारण हो पता। देश के नौजवानों को इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के समर्पण, त्याग, बलिदान और राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से आत्मसात होकर राष्ट्र के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *