काशीपुर। कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) के अवसर पर मौहल्ला पक्काकोट में ईदगाह मोड़ के समीप स्थित कालौनी में आज खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान एक-दूसरे को कार्तिक पूर्णिमा एवं गंगा स्नान की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र, प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पं. मुकुल शर्मा, वरुण कांबोज, तुषार कश्यप, सोनू सैनी, सुरेश सैनी, संजय अरोरा, सुनील अरोरा, सरित नागर आदि उपस्थित थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011