काशीपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति काशीपुर की आम बैठक होटल प्रेमदीप में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त विवेक राय, विशिष्ट अतिथि काशीपुर के लब्ध प्रतिष्ठित, योग तथा आयुर्वेद मर्म चिकित्सक डा. संजीव गुप्ता थे।अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह एडवोकेट तथा संचालन सीबी डोभाल ने किया। मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने काशीपुर की प्रगति पर वर्तमान में चल रहे कार्यों तथा भविष्य महीने वाली प्रगति पर प्रकाश डालते हुए, सड़कों का निर्माण व मरम्मत, आवारा पशुओं एवं कुत्तों से होने वाली समस्या के निदान के प्रति चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। डा. संजीव गुप्ता ने योग व दैनिक दिनचर्या बदल कर रोगों से मुक्ति पाने का सुझाव दिया। सुखी रहने के लिए योग को सर्वोत्तम माध्यम बताया। कहा कि हमारी परंपरागत दिनचर्या का अनुसरण करना ही सर्वोत्तम है।
डा. गुप्ता ने बहुत ही सरल ढंग से आयुर्वेद की महत्ता को समझाया। समिति ने राजेंद्र प्रसाद कोटनाला को समिति का आय व्यय निरीक्षक तथा श्रीमति कुमकुम राजपूत को महिला सचिव मनोनीत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अंत में समिति के संरक्षक योगेश जिंदल के अनुज स्व. योगेंद्र जिंदल को के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत सभा संपन्न की गई। इस दौरान केएस कपूर, कै. पंकज शील, आरपी कोटनाला, हरि प्रकाश शर्मा, सी गुप्ता, एके अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, केएन दुबे, डीएन सिंह, डीके तिवारी, शिशिर शर्मा, जसवीर सिंह, वीएस शर्मा, सुभाष शर्मा, एडवोकेट इंद्र सिंह, सुरेंद्र बाठला, संजय चतुर्वेदी, चौधरी भीम सिंह, एसके अग्रवाल, व जय प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011