December 24, 2024
Screenshot_20241121_172950_WhatsApp.jpg
Spread the love

पिरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने Scholars Home School, देहरादून में CBSE द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में प्रथम और सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शनी में देहरादून जोन के अंतर्गत, जिसमें समस्त उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विद्यालय शामिल थे, 74 विद्यालयों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। हमारे विद्यालय से जूनियर वर्ग में सिद्धार्थ खाती और रुचित सुयाल ने “Dry and Wet Waste Segregator” का कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे 6 जजों के पैनल ने प्रशंसा करते हुए प्रथम स्थान प्रदान किया। वहीं सीनियर वर्ग में दिव्यदर्शन तिवारी और विवेक यादव ने आयुष बिष्ट के साथ मिलकर “Soil Booster” का कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे भी जजों के पैनल ने बहुत पसंद किया और द्वितीय स्थान प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त मॉडल अब देहरादून ज़ोन की तरफ से राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेगा.
बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन में उनके मेंटर्स श्री नितिन जोशी (PGT Biology) और श्री अमित मेहरा (PGT Chemistry) का अनुभव भी महत्वपूर्ण रहा। विद्यालय परिवार इस उपलब्धि के लिए सभी बच्चों और उनके मेंटर्स का विशेष आभार व्यक्त करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *