काशीपुर श्रीराम संस्थान में एसडीपी की श्रृंखला को जारी रखते हुए प्रबंधन विभाग के श्री दिनेश गिनवाल, सहायक प्रोफेसर ने 28 नवम्बर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में एसडीपी के तहत जीवन में कार्य एवं जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पर एक विश्लेषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने कार्य स्थल में सकारात्मक ऊर्जा के साथ उनका निर्वहन करने के सम्बन्ध मेें चर्चा की गई तथा कार्य व्यवहार में कैसे सुधार कर अपने संस्थान की कार्यक्षमता को बेहतर किया जा सकता है। संस्थान में आयोजित यह एसडीपी बहुत ही उत्साहवर्धक और ज्ञानवर्धक रहा।
कार्यक्रम में टीम प्रबंधन, शिक्षकों के विकास, शिक्षण पर फोकस, संचार और विश्लेषणात्मक कौशल पर प्रभावी ढंग से चर्चा की गई।
कार्यशाला के अंत में श्रीराम संस्थान के निदेशक डॉ0 योगराज सिंह ने प्राध्यापकांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि तनावमुक्त कार्यशैली को अपनाकर अपनी कार्यक्षमता को और अधिक विकसित किया जा सकता है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग) डॉ0 शोभित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस विभाग) श्री बलविन्दर सिंह व छात्र/छात्रा तथा समस्त फैक्ल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011