रूद्रपुर 29/11/2024 सूचना।
राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण जागरूकता माह के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र भूतबंग्ला रुद्रपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती पुष्पा पानू चाइल्ड हेल्पलाइन केंद्र समन्वयक चांदनी रावत काउंसलर स्मिता द्वारा महिलाओ को दत्तक ग्रहण , (कारा ) से सम्बंधित जानकारी एवं 0- 18साल तक के बच्चों को गोद लेने कि प्रक्रिया कि जानकारी दी गई एवं टोल फ्री नम्बर 1800111311 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है और कारा के माध्यम से ही विधिक रूप से दत्तक ग्रहण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।स्टेट एडोप्शन रिसोर्स ऑथिरिटी (SARA): केंद्र सरकार CARA चलाती है, ऐसे ही प्रत्येक राज्य की अपनी SARA हैं, जो एक स्थानीय शाखा कार्यालय की तरह कार्य करती है. ये राज्य में बच्चा गोद लेने को बढ़ावा देने के लिए CARA के साथ मिलकर काम करती हैं और निगरानी करती हैं और बच्चों के हित में कार्य करती हैं. CARA भारत में बच्चों को गोद लेने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी एंजेसी है जिसे महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है. ये बच्चे को गोद लेने से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की देखरेख, दिशानिर्देश तय करती हैं. चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएँ तथा टोल फ्री नंबर 1098 के संबंध में भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम मै आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती रीता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती भावना देवी, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती रश्मि देवी श्रीमती कनिष्का देवी श्रीमती मधु, श्रीमती शशि देवी एव 73 महिलाए उपस्थित रहे.
डीआईओ
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011