December 24, 2024
Screenshot_20241201_155041_Google.jpg
Spread the love

काशीपुर। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार निकाय चुनाव से भागना चाहती है, इसीलिए उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भी निकाय चुनाव कराने को तैयार नहीं है। जसपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम बैल जुड़ी में भाजपा नेता डा. यूनुस चौधरी की पुत्री के विवाह समारोह में प्रतिभाग करने आये श्री आर्य ने‌ कहा कि भाजपा ने जिस तरह केदारनाथ उपचुनाव में पूरे तंत्र का इस्तेमाल किया, इसका जवाब जनता निकाय चुनाव में देने को तैयार है। साथ ही कहा कि सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि जिला पंचायत के अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि सरकार ने एक तरफ जिला पंचायत को भंग कर दिया गया है और दूसरी ओर प्रशासक के तौर पर जिला पंचायत के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। स्पष्ट है कि सरकार निकाय और पंचायत चुनाव कराने से कतरा रही है और कार्यकाल बढ़ाना चाहती है। लेकिन चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया है, कराने ही होंगे। आर्य ने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। देश भर में हुए चुनाव में कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं, जो कि वाजिब भी हैं। कहा कि सरकार बैलेट पेपर से क्यों चुनाव नहीं कराना चाहती। सरकार इससे क्यों बचना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कि पूरा पक्ष इस मामले में एकजुट है और इस लड़ाई को और आगे ले जाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो भाजपा का पूरे देश के राज्यों से सफाया हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नवदंपत्ति के वैवाहिक जीवन की खुशहाली करने की कामना करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *