December 24, 2024
20241203_114055.jpg
Spread the love

काशीपुर। पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों की अब खैर नहीं। नगर निगम इस संबंध में कड़े कदम उठाने जा रहा है। निर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि नगर निगम ने एक गौशाला का निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की है। हमें तीन एकड़ से अधिक जमीन राज्य सरकार से प्राप्त हो गई है। उस जमीन के लिए 4.59 करोड़ की डीपीआर बना ली गई है। निकट भविष्य में धनराशि प्राप्त होगी और हम इस स्थिति में होंगे कि सड़क पर एक भी आवारा पशु नहीं होगा। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे बिना देर किए नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करा लें, अन्यथा नगर निगम कार्रवाई करने को विवश होगा। पशुपालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के कर कमलों से एक मशीन जो की गोबर से लकड़ी बनाती है, को निगम ने उद्घाटित करके कुछ कंट्रोल करने का प्रयास किया है। ऐसे लोग जो नालियों में गोबर बहाते मिलेंगे उनके ऊपर भी चालानी कार्रवाई होगी। ऐसे पशुपालक जिनके पशु सड़क पर मिलेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आवारा पशु, जिनका कोई मालिक नहीं है उन्हें गौशालाओं में भेजा जा रहा है। घायल पशुओं के उपचार की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *