December 24, 2024
Screenshot_20241205_164819_WhatsApp.jpg
Spread the love

रूद्रपुर, 05 दिसम्बर, 2024/सू.वि.- जनपद में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया हुए सक्रिय। तैयारियों की बैठक लेते हुए उन्होने कहा खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाए मुहैया करायी जायेगीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए उप जिलाधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्पोर्टस स्टेडियम में किये जा रहे कार्यो को त्वरितगति से कराये तथा स्टेडियम में जो भी छोटे-छोटे कार्य कराये जाने है उनकी चैक लिस्ट बनाकर प्रस्तुत करें व टाइम लाईन बनाते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वे स्टेडियम के अन्दर उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारी व जिला क्रीडा अधिकारी के साथ संयुक्त सर्वे करे व लाइटिगं लगाना सुनिश्चित करे साथ ही उन्होने स्टेडियम की विद्युत सेफ्टी आडिट कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को रूद्रपुर के सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयो के साथ बैठक कर चिकित्सालयों में खिलाड़ियों हेतु उचित उपचार व्यवस्था हेतु सभी तैयारिया सुनिश्चित करायेगें साथ ही स्पोर्टस स्टेडियम में एम्बुलेंस के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ टीम तैनात करना सुनिश्चित करेगंे ताकि खिलाड़ियो को तत्काल मेडिकल सुविधाए मिल सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के मैनेजमेंट हेतु इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी लगाई जा रही है। जिनके द्वारा खिलाड़ियों के रहने, खाने, ट्रांसपोर्ट आदि व्यवस्थाए सुनिश्चित की जानी है। उन्होने कहा कि इवेंट कम्पनी के साथ व्यवस्थाए सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी तैनात किये जायेगें साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पंतनगर एयरपोर्ट में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु नोडल अधिकारियो के साथ ही हेल्पडेस्क स्थापित किये जायेगें ताकि खिलाड़ियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने लोनिवि, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क मार्गो की मरम्मत करें, सफाई करे तथा साईनेज लगाना सुनिश्चित करेगंे। उन्होने नगर आयुक्त रूद्रपुर को शहर की सभी स्ट्रीट लाईटे ठीक करने के साथ ही हाइवे से स्पोर्टस स्टेडियम तक व स्टेडियम के आस पास डैकोरेटेड लाईट लगाने के साथ ही राष्ट्रीय खेलो के दौरान साफ-सफाई हेतु अतिरिक्त पर्यावरण मित्र तैनात करने के निर्देश भी दिये। उन्होने स्टेडियम के भीतर, बाहर व मुख्य मार्ग पर खेल थीम व उत्तराखण्ड की संस्कृति की थीम पर वॉल पेंटिगं कराने व फ्लेक्सी-होर्डिस भी खेल थीम पर लगाने हेतु इवेंट मैनेजमैंट, खेल निदेशालय से समन्वय स्थापित करते हुए लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने रेलवे स्टेशन की साफ सफाई व रंगरोगन कराने हेतु डीजीएम रेलवे इज्जतनगर को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को खिलाड़ियो को आवागमन हेतु अच्छे वाहनो की व्यवस्था रखने व पर्यटन अधिकारी शहर के अच्छे होटलो की सूची बनाते हुए उनमे कितने कमरे उपलब्ध है कि सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय खेलो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व सुचारू यातायात व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये तथा जहां पर भी डिवाईड आदि ठीक कराने है शीघ्र ठीक करा लिये जाये। उन्होने स्टेडियम के आस पास पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, लोनिवि व नगर आयुक्त को दिये।
बैठक मंे अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज शुक्ल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, पीडी हिमांशु जोशी, ओसी डॉ0 अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, जल संस्थान तरूण शर्मा, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, डीओ पीआरडी बीएस रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, एआरटीओ निखिल शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।


जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *