काशीपुर द्वितीय अंडर 14 अंर्तर विद्यालय के प्रतियोगिता खो – खो टूर्नामेंट बालक एवं बालिका वर्ग के खेल का आयोजन कराया गया। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल एवं किसान इंटर कॉलेज के बीच जमकर घमासान हुआ।
इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य विशेष अतिथि के तोर पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ सिलेक्शन कमेटी के निर्विरोध चेयरमैन श्री विजेंद्र चौधरी जी रहें।इसी के साथ आज के गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ. यशपाल सिंह रावत एम.डी. ऑफ़ चामुंडा हॉस्पिटल और एडवोकेट संदीप सहगल जी, श्री सुशील शर्मा जी रहें।
आज इस चैंपियनशिप के फाइनल और अंतिम दिन के कार्यक्रम के अतिथि श्री विजेंद्र चौधरी जी ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और कहा इस विद्यालय द्वारा कराया गया आयोजन सरहानीय है और सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ चैंपियनशिप में उतरी थी। किंतु हर मैच में एक टीम को जीत मिलती है और दूसरी टीम को हार। हार हमेशा आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है और जीत खिलाड़ियों में जोश का संचार करती है, किंतु इस हार -जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण किसी भी खेल प्रतियोगिता में आपका खेल भावना से प्रतिभाग करना होता है और इस तरह के मंचों पर प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।
साथ ही में उन्होंने विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग के कार्यों की सराहना की साथ में उन्होंने विद्यालय के कोच नरेंद्र सिंह और निहारिका सिंह की जमकर तारीफ की और कहा यह दोनों विगत कई दिनों से इस टूर्नामेंट के आरंभ से लेकर अंत तक कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि इस विद्यालय का खेल में अपना अलग नाम है। शेम फोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम तिवारी जी ने कहा कि मास्टर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। जिसमें छोटे बच्चों को भी खेल का इतना बड़ा मंच मिल रहा है। आने वाले भविष्य में उन्हें अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह रावत जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा, “जितनी मेहनत से आप खेलोगे, उतनी ही सफलता मिलेगी। हिम्मत होगी तो सफलता की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।” उन्होंने सभी टीमों को पूरे जोश और लगन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ, शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। खेल के माध्यम से टीमवर्क और उत्साह का संदेश दिया। श्री एडवोकेट संदीप सहगल जी ने बच्चों और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा, कि यह विद्यालय नन्हे-नन्हें बच्चों को एक नई उड़ान देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेल न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों को दृढ़ और आत्मविश्वासी बनाते हैं।
संदीप सहगल जी ने खेलों को बच्चों के जोश और उत्साह का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, कि खेल बच्चों को अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुण सिखाते हैं। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने सभी में जोश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
दोनों टीमों के खेल शिक्षकों ने भी अपनी पूरी ताकत बच्चों को खो-खो के नियम व जोश भरने में लगा दी। बालक वर्ग में प्रथम मैच 6 – 6 स्कोर के साथ टाई हुआ। बाद में 5 मिनट अतिरिक्त दिए गए दोनों टीम को और अंतत: मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर द्वितीय खो – खो चैंपियनशिप बालक वर्ग में अपने नाम की तथा बालिका वर्ग में लड़कियों का जोश देखते ही बन रहा था और कोई भी टीम मैच में छोटी सी भी गलती करने को तैयार नहीं थी और अंततः मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर बालिका वर्ग की द्वितीय खो – खो चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता टीम को ₹2500 नगद स्कूल को ट्रॉफी तथा बच्चों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया द्वितीय स्थान पर रही टीम बालक वर्ग में किसान इंटर कॉलेज एवं बालिका वर्ग में किसान इंटर कॉलेज रही। जिन्हें ₹1500 नगद विद्यालय को ट्राफी तथा रजत पदकों से नावाजा गया। इस चैंपियनशिप में किसान इण्टर कॉलेज से बालक वर्ग में बेस्ट चेज़र सुमित और बालिका वर्ग बेस्ट रनर मानवी तथा मास्टर इंटरनेशनल स्कूल से बालक वर्ग में बेस्ट रनर अनिकेत यादव और बेस्ट चेज़र हिमांशी आर्य रहीं। इन्हें शील्ड और 250 रुपए नगद दिए गये।
तृतीय स्थान पर रही टीम शेमफोर्ड स्कूल और ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी को कांस्य पदक व प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग जी ने कहा, कि उन सभी स्कूलों का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने इस चैंपियनशिप में अपने बच्चों तथा पी.टी.आई. को चार दिन तक भेजा और पूर्ण अनुशासन व खेल भावना के साथ सफल आयोजन कराने के लिए सहयोग किया।
सभी दिन विद्यालय में आये अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद। जिन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस चैंपियनशिप के टेक्निकल कमेटी के हेड श्री अमित जी, हरि ओम जी, मनीषा जी, रजत जी का भी हार्दिक धन्यवाद। जिन्होंने सभी बच्चों की एलेजिबिलिटी को बड़ी बारीकी से जाँचा और निपक्ष सभी मैच काराये। इस चैंपियनशिप में कुल 32 मैच खेले गए। जो सभी टेक्निकल टीम द्वारा कराए गए। सभी खिलाड़ियों का हार्दिक धन्यवाद। जिन्होंने पूरी खेल भावना के साथ खो -खो खेली तथा खेल में लगने वाली चोटों और दर्द की परवाह किए बगैर अपने स्कूल को जीतने के लिए मेहनत की तथा विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकों को धन्यवाद।
जिन्होंने दोनों पी.टी.आई. का साथ दिया और अतिथियों तथा उनके विशेष जलपान का ध्यान रखा। विद्यालय आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रतिबद्ध है अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी का धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन करने की घोषणा की ओर सभी को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011