जसपुर। क्रिसिल फाउंडेशन सीएफएल परियोजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सीएफएल जसपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एडीएम उधमसिंहनगर, मनोहर लाल जंगपांगी, एरिया मैनेजर यूके चंद्रजीत यादव, बीएमएम अजय प्रताप, फील्ड समन्वयक अजय यादव, प्रधान रामनगर वन मुर्सलीन, संस्थापक परिवर्तन बी द चेंज सोशल वेलफेयर सोसाइटी पूनम मंझारिया एवं एनआरएलएम स्टाफ सेंटर मैनेजर सीएफएल जसपुर साजिद हुसैन एंड सीएफएल जसपुर स्टाफ, एफसी मिंटा रानी, एफसी शीलवती, डीईओ मेनीश जहां आदि उपस्थित रहे। सभी के द्वारा सीएफएल प्रोजेक्ट की तरक्की में सहयोग एवं शुभकामनाए दी गईं। इस दौरान आगामी तीन साल के एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में आए सभी व्यक्तियों ने क्रिसिल फाउंडेशन के स्टाफ को सहयोग देने को आश्वस्त किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011