December 23, 2024
Screenshot_20241212_150324_Gallery.jpg
Spread the love

नन्हे मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर अतिथि व अभिभावक हुए गदगद

काशीपुर। कटोराताल स्थित छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित डे नाइट वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ए.आर.टी.ओ काशीपुर विमल पांडेय ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। इससे पूर्व एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर कामाक्षी सिंह तथा प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा ने अतिथियों का बैज और बुके भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर नर्सरी ड्रिल, जूम्बा, मंडल योगा, पिरामिड, पोम पोम ड्रिल अम्बरेला, बटरफ्लाई ड्रिल, 100 मीटर बालक बालिकाओं की दौड़ समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। डे नाइट आसमान में रंग बिरंगी आतिशी लाईटों के बीच विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं की शानदार प्रस्तुति दी।

एनुअल स्पोर्ट्स दिवस को यादगार बनाने के लिए छावनी चिल्ड्रन एकेडमी की महीने भर से चल रही तैयारियों से लाइट और साउंड से जगमगाया छावनी चिल्ड्रन खेल मैदान अभिभावकों को गदगद कर रहा था। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी से अवगत कराया।

वहीं विद्यालय की पूर्व छात्रा ख्वाहिश संस्था की निदेशिका आयुषी नागर को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ मुख्य अतिथि श्री पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू समेत अतिथियों ने प्रतिभागियों को शील्ड प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रयाग हाउस प्रथम, सांची हाउस द्वितीय, तक्षशिला तृतीय तथा नालंदा हाउस चौथे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य श्री सपरा ने अतिथियों समेत अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद के.सी.सिंह बाबा, विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नैनीताल खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, एन.सी.सिंह बाबा, एकेडमी निदेशिका कामाक्षी सिंह, आशीष कुमार सिंह, हरीश कुमार सिंह, एडवोकेट संदीप सहगल, राजीव चौधरी,

विजेन्द्र चौधरी, पंकज भल्ला, प्रधानाचार्य बीके गुप्ता, मेजर मुनीषकांत शर्मा, प्रधानाचार्य चेतन अरोरा, सुबोध कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, अनुज भाटिया, नीरज कपूर, बसंत बल्लभ भट्ट, अनिल चौहान, कौशलेश गुप्ता, )तु भल्ला, मालिनी शर्मा, अलका पाल अतिथि समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *