-स्व. गुड़िया के पदचिह्नों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि : डॉ. केवल कुमार
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज शुक्रवार को संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की 92वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। अवसर पर सर्वप्रथम समस्त निदेशक, प्राचार्य, डीन, रजिस्ट्रार, फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स ने प्रांगण में स्थापित श्री गुड़िया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार ने कहा कि श्री गुड़िया एक राजनेता होने के साथ प्रखर वक्ता, स्पष्टवादी एवं मजबूत प्रशासक थे। उनके द्वारा समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया गया, उसे क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं पाएगी। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011