विजय दिवस की 53वीं वर्षगाँठ के अवसर पर राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में आज दिनांक: 16-12-2024 एक समारोह का आयोजन किया गया I इस अवसर पर भारत पाक 1971 युद्ध मे प्राप्त हुई महान विजय के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के बलिदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य प्रोo सुमिता श्रीवास्तव, प्राध्यापकों एवं कैडेटों द्वारा शौर्य पटल पर पुष्पार्पण करके किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 सुमिता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वीर शहीदों विशेषतया परमवीर चक्र विजेताओं के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश के विकास में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया । समारोह का संचालन कर रहे कॉलेज के NCC अधिकारी लेo आकाश मिश्र ने विजय दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये I
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 सुभाष चंद्र कुशवाहा, डॉ0 ममतेश कुमारी, डॉ0 (ले0) रूपा आर्या, डॉ0 अंतरिक्षा, डॉ0 शकीबा, 78 UK BN के हवलदार विनोद गोस्वामी सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे I
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011