काशीपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने जब से उधम सिंह नगर जिले की कमान संभाली है तब से पूरे जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा कभी भी किसी भी स्थान पर बिना बताए निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। जिससे यहां की पुलिस और ज्यादा सतर्क नजर आ रही है। उन्होंने काशीपुर में प्रत्येक मंगलवार को मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर में स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर लोगों की फरियाद को बड़ी बारीकी से सुना और कुछ फरियादियों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि कुछ लोगों के मामले को लेकर अपने अधिनिस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की किसी की भी समस्या है उसको एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। यहां बता दें कि जब से लोगों को पता चला है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रत्येक मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में बैठते हैं तब से फरियादियों की भीड़ लग गई है। आज भी लगभग 80 से 100 फरियादी अपनी फरियाद लेकर एसएसपी से मिले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आशवस्त किया कि जिनकी भी जो भी समस्या है वह व्यक्ति मंगलवार को उनसे बेझिझक होकर मिल सकता है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011