बाजपुर। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में गो तस्कर की सजा 07 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष करने की मांग को लेकर गोरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की और मांगपत्र सौंपा। यशपाल ने बताया कि मंगलवार को दून में सीएम आवास पर साथियों के साथ मुख्यमंत्री से मिले। बताया कि गो संरक्षण, संवर्धन के विषय पर सीएम से विभिन्न बिंदुओं की मांग कर मांगपत्र सौंपा। बताया कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि जल्द कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाकर उत्तराखंड में गो तस्करी पर अंकुश लगाने को गो तस्करी के अपराधी की सजा 7 से बढ़ाकर 10 की जाएगी। उनके साथ भाजयुमो से आकाश कांबोज और विक्की राजहंस भी थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011