December 23, 2024
Screenshot_20241218_153928_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। बीते चुनावों की भांति इस बार भी निकाय चुनाव में काशीपुर मेयर सीट पर कई दावेदार होने से कांग्रेस को प्रत्याशी चयन में भारी माथापच्ची करनी पड़ रही है। हालांकि, इस सीट पर मुख्य रूप से श्रीमती मुक्ता सिंह, अरुण चौहान और संदीप सहगल दावेदार हैं। वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मुक्ता सिंह तमाम प्रपंचों के चलते जीत से चंद कदम दूर रह गई थीं। इस बार सामान्य सीट होने के बावजूद मुक्ता सिंह मजबूत दावेदार बताई जा रही हैं। चर्चा है कि यदि हाईकमान उन्हें फिर से मौका दे तो जनता की भारी सहानुभूति उन्हें मिलेगी और पिछले चुनाव में चंद कदम दूर रही जीत को इस बार आसानी से कवर कर लेंगी। इधर, मुक्ता सिंह ने कहा कि यदि हाईकमान उन्हें मौका देता है तो चुनाव जीतने के बाद वे काशीपुर में विकास की नई परिभाषा लिखेंगी। साथ ही हाईकमान द्वारा घोषित प्रत्याशी को भी खुले मन से चुनाव लड़ाने को भी वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नगर निगम में आने पर
दो प्रतिशत कमीशन बंद कराया जाएगा। खुली सीवर लाइन की गंदगी को बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा। झूलते तारों से बिजली का खतरा बंद किया जाएगा। नगर निगम में एकल विंडो सिस्टम आरंभ कर सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस, मेडिकल और बोनस, सैलरी, फंड भर्ती जैसे विषय को सरल बनाकर शासन से मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *