काशीपुर आगामी एशिया पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025 के 93 किलो भार वर्ग में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के छात्र मोहम्मद साहिल ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए फेडरेशन कप एशिया प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है । सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज ने शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन को बरकरार रखा है। इससे पूर्व एलएलबी की छात्रा कोहिनूर ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड प्राप्त कर नॉर्थ जोन में प्रतिभाग किया तथा काजल सोलंकी ने बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का प्रतिनिधित्व कर चुकी है इससे पूर्व मोहम्मद साहिल ने नॉर्दर्न रेलवे में अखिल भारतीय स्तर पर 9 वीं रैंक प्राप्त की । कुमारी संध्या जो की एलएलबी की छात्रा है जिसने ताइक्वांडो में विश्वविद्यालय स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर लॉ की गरिमा में चार चांद लगाए है । इस प्रकार अनवरत रूप से विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल के प्रति उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराते रहे हैं।
छात्र की उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक(एकेडमिक), निदेशक (प्रशासन लॉ), प्राचार्य (लॉ) प्राचार्य (यूजी), रजिस्ट्रार (लॉ ) सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011