December 23, 2024
Screenshot_20241222_210550_WhatsApp.jpg
Spread the love


काशीपुर ओरिसन स्कॉलास्टिका कुंडेश्वरी के बच्चों ने राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया|
बच्चों ने गणित की प्रतिभा का हुनर दिखाया |
बच्चों के द्वारा मैथ्स एक्टिविटीज और जूनियर सेक्शन और सीनियर सेक्शन में हाउस वाइज में कलाम हाउस,बोस हाउस ,अल्बर्ट हाउस और न्यूटन हाउस के बच्चों के बीच मैथ्स रिले रेस किया गया जिसमें
जूनियर सेक्शन में कलाम हाउस और अल्बर्ट हाउस और सीनियर सेक्शन में कलाम हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रेरणा का स्रोत बने|
स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने बच्चों की कलाकृति को देखकर शुभकामनाएं दी|
स्कूल के गणित शिक्षक ने बताया कि भारतीय गणितज्ञ सर रामानुजन की जयंती को 22 दिसंबर को गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है जो गणित के क्षेत्र में अपने अनमोल योगदान के लिए प्रसिद्ध है |इस दिन को गणित के महत्व को प्रोत्साहित करने और छात्रों में गणित की रुचि बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है |
अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू ने संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन गणित के महत्व को जागरूक करने और इसे लोगों के बीच उत्साह और रूचि का विषय बनाने का एक शानदार मौका होता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *