काशीपुर द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में “रोबोटिक अतर्विद्यालयी प्रतियोगिता” ‘आविष्कार-30’ का सफल आयोजन हुआ। बताते चले कि गत वर्ष की अपार सफलता के बाद इस वर्ष भी द गुरुकुल फाउन्डेशन स्कूल, काशीपुर में “रोबोटिक, अतर्विद्यालयी प्रतियोगिता” ‘आविष्कार-30’ का आयोजन किया था, जिसमें शेमफोर्ड स्कूल, काशीपुर, मदर इंडिया स्कूल, बाजपुर, गेट मिशन स्कूल, रामनगर, द ऑक्सफोर्ड एकेडमी, रूद्रपुर, जैन ग्लोबल स्कूल, रूद्रपुर, जेसीस पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, काशीपुर, द गुरुकुल फाउन्डेशन स्कूल काशीपुर, एल०एस०स्कूल काशीपुर, एस०एम०एस० दत्त मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा, जेनेसिस इन्टरनेशनल स्कूल जसपुर, दून कॉन्वेट स्कूल, हल्द्वानी, श्री गुरूनानाक पब्लिक स्कूल, बसई, श्री गुरूनानाक एकेडमी, नानकमत्था सहित लगभग 15 से अधिक विद्यालय के प्रतिभागियों की 58 टीमो ने भाग लिया। जिनमें कुल 144 ने स्वयं को पंजीकृत किया था। काशीपुर शहर में द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर द्वारा तीसरी बार इस तरह की “रोबोटिक अतर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज देश के यशस्वी प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उच्चतर स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे है। प्रधानमंत्री जी के इसी कार्य से प्रेरित होकर द गुरुकुल फाउडेशन स्कूल, काशीपुर के प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी ने इस तरह के कार्यक्रम की कल्पना की और उनकी इसी सोच को विद्यालय के सभी शिक्षकों और बच्चों ने धरातल पर लाकर प्रस्तुत कर दिखाया।
आपको बता दें कि अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी शामिल करने वाले रोबोटिक और विज्ञान उत्सव का यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। गुरुकुल स्कूल, काशीपुर के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व गणेश वदना के माध्यम से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में Stem teaching method का प्रयोग किया गया। इस प्रतियोगिता में रोबोटिक रेस, रोबो एक्शन तथा ऑन गेम डवलप चैलेज को शामिल किया गया। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि “ऑनलाइन गेम डिवेलपमेंट चैलेज” की इस प्रकार की अतर्विद्यालयी प्रतियोगिता “सपूर्ण उत्तराखंड में पहली बार द गुरूकुल फाउन्डेशन, स्कूल, काशीपुर में आयोजित की जा रही है। यह काशीपुर शहर के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि गुरूकुल विद्यालय ने प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले सभी प्रतिभागियों के लिए 108 घंटे की निशुल्क कार्यशाला के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को निशुल्क रोबोटिक किट भी उपलब्ध करवाई। यह प्रतियोगिता प्रात 9 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 2.30 बजे सपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन वरीयता स्थान पाने वालो मे
आविष्कार क्विस्ट मेंगुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर प्रथम जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर , द्वितीय स्थान तथा दून कॉन्वेंट स्कूल, हल्द्वानी तीसरे स्थान पर रहा।
रोबो रेस में प्रथम स्थान पर एस०एम०एस० दत्त मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा, द्वितीय व तृतीय गुरुकुल फाउन्डेशन स्कूल, काशीपुर रहे।
रोबो एक्शन में
एस०एम०एस० दत्त मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा, प्रथम स्थान पर जबकि द्वितीय व तृतीय पर दून कॉन्वेट स्कूल, हल्द्वानी रहा ।
कोडेकल्पा में- प्रथम स्थान पर द गुरुकुल फाउन्डेशन स्कूल प्रथम, काशीपुर, द्वितीय जेसीस पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर तथा तीसरे स्थान पर द गुरुकुल फाउन्डेशन स्कूल , काशीपुर रहा।
ओवर ऑल परफॉर्मेंस में गुरुकुल फाउन्डेशन स्कूल, काशीपुर, अग्रणी स्थान पर रहा।
उत्कर्ष स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण देकर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र कुमार साहू जी, बी०ई०ओ० काशीपुर, विशिष्ट अतिथि प्रो० कुमकुम भारती, मार्कटिंग व चैयरपर्सन एम०बी०ए० प्रोग्राम, डी०आईसी० नवाशय आई०आई०एम०, काशीपुर, श्री वैभव भमोरिया, असिस्टेंस प्रोफेसर इकोनॉमिक,IIM,श्री संजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट ऑफीसर IIM, श्री अनुराग सिंघल जी, डायरेक्टर ओम इंडस्ट्रीज, मनोज शर्मा जी काशीपुर के अतिरिक्त विद्यालय की चैयरपर्सन श्रीमती चंपा कपूर जी. चैयरमैन श्री नीरज कपूर जी, डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर जी, प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011