काशीपुर ढकिया रोड कुंडेश्वरी में स्थित ओरिसन स्कॉलास्टिका में क्रिसमस डे के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर परिचय दिया|
रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने अपने-अपने किरदारों का बखूबी से मंचन किया |
प्रभु ईसा के जन्म पर खुशियों की सौगात का बच्चों ने चित्रण किया |स्कूल में सांता क्लॉस ने बच्चों को मिठाई और टॉफियां आदि भी वितरित की | इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी।
अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेने का भी संदेश दिया|
और कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ- साथ बहुत सी एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज भी करायी जाती हैं. बच्चों के कंप्लीट डेवलेपमेंट में इनका अहम स्थान होता है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011