जसपुर। नगर पंचायत गढीनेगी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती के अवसर पर नगर के केंद्र में (पोस्ट ऑफिस के पास) एक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल के कर कमलों द्वारा इस डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रहित में उनके सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान के बारे में बताया। गौरतलब है कि भाजपा नेता सचिन बाठला द्वारा इस लाइब्रेरी के लिए पहल की गई थी। यह डिजिटल लाइब्रेरी छात्र-छात्राओं के लिए पूरी तरह निशुल्क है, जो कि भविष्य में नगर के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर सम्मानित नगरवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011