January 4, 2025
Screenshot_20241229_174307_WhatsApp.jpg
Spread the love

जसपुर से नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आबिद हुसैन नूरी के चुनाव कार्यालय का वीर अब्दुल हमीद चौक पर लकड़ी मंडी के वरिष्ठ व्यापारी बंधु के समक्ष जसपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पार्टी के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की सूचना जारी होते ही सभी राजनीतिक दलों में टिकट के लिए माथापच्ची शुरू हो गई थी।जसपुर से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी मे आबिद हुसैन नूरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान आबिद हुसैन नूरी ने कहा कि वह ईश्वर और पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हैं कि जिन्होंने पार्टी के शिक्षित जमीनी स्तर के जुझारू कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद जसपुर की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से हल करने का वादा किया है उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में जसपुर में गंदगी, सीवर खस्ता सड़कों सहित अनेक मुद्दों के साथ वोट मांगने जाएंगे। ।उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पिछले कई वर्षों से चले आ रहे हार के तिलिस्म को तोड़कर जीत हासिल कर एक नया इतिहास लिखेगी। इस अवसर पर लकड़ी मंडी के वरिष्ठ व्यापारी बंधु समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सहयोगी एवं आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *