काशीपुर। व्यापारी नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी के आहवान पर पालिका बाजार के व्यापारियों ने एकजुटता के साथ अपना पूर्ण समर्थन भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को देकर काशीपुर की जनता से श्री बाली को भारी मतों से विजयी बनाकर काशीपुर का मेयर बनाने का आह्वान किया है। मंगलवार रात व्यापारी नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी के आहवान पर नगर निगम परिसर में एकत्रित हुए व्यापारियों की उपस्थिति में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का जोरदार स्वागत कर उन्हें 88 किलो लड्डुओं से तोलते हुए विजयी होने का आशीर्वाद देकर उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान दीपक बाली ने काशीपुर की जनता से अनुरोध किया है कि वह गंभीरता से सोचें कि चुनाव जीतने के बाद विकास कौन करा सकता है? जिसकी केंद्र और प्रदेश में सरकार है वह उम्मीदवार या फिर जनता को झूठे वादों से लुभाने वाला कोई दूसरा प्रत्याशी। आशीष अरोरा बॉबी समेत मौजूदा सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को देते हुए कहा कि उनके मेयर बनने पर काशीपुरवासियो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा जिससे काशीपुर नगर का चौमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा। आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि दीपक बाली गरीब तबके से लेकर हर वर्ग से जुड़े इंसान की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर दिखाई देते हैं।आज वक्त आ गया है कि सभी एकजुट होकर काशीपुर के मेयर के पद पर दीपक बाली को आसीन करें। इस दौरान चिम्मनलाल छाबड़ा, दिनेश भटनागर, ललित बाली, जितेंद्र गुलाटी, पारस अरोरा, अरुण चौहान, सतीश गुलाटी, गोल्डी माटा, खैराती लाल अरोरा, मोहित अरोरा, पवन अरोरा, मनोज अरोरा, दीपू यादव, प्रकाश डाबर, व राजू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011