काशीपुर। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पसमांदा मुस्लिम समाज के नेता शाहिद हुसैन मंसूरी ने कहा है कि इस निकाय चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी के मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों को भारी वोटो से जिताने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा मुसलमानों को बरगलाती आई है कि भारतीय जनता पार्टी उनकी हितैषी नहीं है, लेकिन इस निकाय चुनाव में काशीपुर में ही चार-पांच मुस्लिमों को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 32 से भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम समाज की शमीम जहां को पार्षद प्रत्याशी बनाया है। इसके अतिरिक्त अन्य वार्डों में भी मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। शाहिद हुसैन मंसूरी ने दावा किया कि काशीपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली तो रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेंगे ही, 40 में से 38 वार्डों में भाजपा पार्षदों भी जीत का परचम लहराएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों एवं वार्डवासियों से भाजपा के पक्ष में वोट करते हुए आगामी 23 जनवरी को कमल के निशान पर मोहर लगाने का आहवान किया है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011