काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली की पत्नी श्रीमती उर्वशी बाली विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार कर भिजपा को भारी वोटों से जिताने का आहवान कर रही हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड की महाप्रबंधक संगीता लड्डा ने अपनी पूरी टीम के साथ कंपनी की ओर से श्रीमती उर्वशी बाली का स्वागत किया।
इस मौके पर संगीता लड्डा ने दीपक बाली को पूर्ण सहयोग व समर्थन देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
संगीता लड्डा ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है, उसी प्रकार से ट्रिपल इंजन के रूप में काशीपुर में कमल खिलाने की आवश्यकता है, जिससे काशीपुर का विकास तेजी पकड़ सके और प्रत्येक जन को काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाई जा रही औद्योगिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से भी आहवान किया कि काशीपुर के हित के लिए कार्य करें और भाजपा के प्रति संगठित होकर आने वाली 23 जनवरी को भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में वोट देकर अपनी एकता एवं अखंडता का परिचय दें। वही इस मौके पर यूनिको प्लास्ट के महाप्रबंधक अनिल लड्डा, अभिषेक लड्डा,पूजा लड्डा, कंपनी के मैनेजर आशीष खंडेलवाल, ईशान शर्मा ने यूनिको प्लास्ट परिवार की ओर से भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन दिया
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011