January 13, 2025
IMG-20250112-WA0031.jpg
Spread the love

कांग्रेस प्रत्याशी का वादा-चुनाव जीतकर चैती मेले में सभी व्यवस्थाएं करेंगे दुरुस्त

काशीपुर। काशीपुर में हिंदुत्व की आवाज बुलंद करते आ रहे मां मनसा देवी के अनन्य भक्त एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा है कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक मां बाल सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष चैत्र मास में लगने वाले श्री चैती मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मां मनसा देवी एवं मां बाल सुंदरी देवी के आशीर्वाद और काशीपुर की जनता के सहयोग व समर्थन से काशीपुर नगर निगम का मेयर चुने जाने के उपरांत वे श्री चैती मेला के दौरान नगर निगम की ओर से की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को सदैव पुख्ता बनाए रखना के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। प्रकाश सिटी, अम्बा विहार, रामपुरम् और देव एवेन्यू क्षेत्र में रविवार दोपहर अपने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने मतदाताओं को अपनी जनहितकारी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए इस ओर भी प्रकाश डाला कि मेयर चुने जाने के बाद वे गिरीताल एवं द्रोणासागर का सौंदर्यीकरण कराएंगे, साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों में भी नगर निगम की ओर से किए जाने वाले इंतजामों पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि श्री चैती मेला के दौरान अक्सर देखने व सुनने में आता है कि स्थानीय व दूर दराज क्षेत्र से आने वाले दुकानदारों तथा श्रद्धालुओं को स्नान व शौच आदि के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर कर मेले में स्नानघर व शौचालयों की व्यवस्था नगर निगम की ओर कराई जाएगी। मेले में साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। मेले के दौरान नगर निगम की ओर से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने का प्रयास करते हुए ई-रिक्शा चालकों के लिए अस्थायी स्टैंड की व्यवस्था कराई जाएगी।‌ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की बातों से प्रभावित मतदाताओं ने आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर ही मोहर लगाने का वचन दिया। इस अवसर पर संदीप सहगल के साथ कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *