काशीपुर। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले जिस तरह विधायक न बन सके उसी तरह मेयर बनने का उनका सपना भी जल्द ही चकनाचूर हो जाएगा। काशीपुर की जनता इस अवसरवादी चेहरे को निकाय चुनाव में पूरी तरह बेनकाब कर देगी मीडिया से मुखातिब कार्यकारिणी सदस्य वैश्य सभा काशीपुर के महेंद्र लोहिया अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में भाजपा मेयर प्रत्याशी ने बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से काशीपुर विधायक सीट पर दावा ठोंकते हुए चुनाव लड़ा था। पार्टी सुप्रीमो से नजदीकियां बढ़ाते हुए उनकी मंशा रही कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वे मुख्यमंत्री या फिर उप मुख्यमंत्री बनने का दावा ठोकेंगे, लेकिन सरकार बनना तो दूर ये महोदय खुद भी चुनाव हार गये और इनका ख्वाब अधूरा रह गया। प्रदेश व क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का रसूख न बनता देख इन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा खटखटाया और उसमें एंट्री भी कर डाली। इसके पीछे इनकी मंशा अपना कारोबार सेफ रखना भी रही। इधर, एंट्री करने के बाद इन महोदय ने धीरे-धीरे खुद को सीएम का नजदीकी होने का राग अलापते हुए पार्टी के ही नेताओं को अपनी धमक का अहसास कराना शुरू कर दिया। ये वही महोदय थे, जो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर भाजपा विधायक और मेयर के खिलाफ तीखी टीका-टिप्पणी करते थे। मेयर साहिबा की गिनती तो इन्होंने घोटालेबाजों में कर डाली थी। इनके पार्टी में एंट्री करने के बाद पार्टी नेता एकता का परिचय देते हुए खामोश रहे लेकिन इन महोदय ने इस खामोशी का ऐसा फायदा उठाया कि सभी को दरकिनार कर मेयर सीट पर दावा ठोक दिया। इससे न सिर्फ निवर्तमान मेयर समेत पार्टी की लगभग चालीस साल से लगातार तन-मन-धन से सेवा करते आ रहे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुईं बल्कि टिकट के अन्य दावेदारों और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं के मन को भी गहरा धक्का लगा। लेकिन इससे इन महोदय को कोई फर्क नहीं पड़ा। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा मेयर प्रत्याशी के साथ आज माथे पर बड़ा तिलक लगाकर सनातनी का ढोल पीटने वाले बीते विधानसभा चुनाव में हिंदी पर सवार थे, यानि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी थे। आज भले ही वे लगातार मीडिया के जरिए सुर्खियों में हों, लेकिन ये मीडिया भी जनता है कि अखबारों की होली भी सरेआम इनके ही द्वारा जलाई गई थी। महेंद्र लोहिया अग्रवाल ने कहा कि अति महत्वाकांक्षा इन दोनों को भाजपा के सम्मुख ले तो आई लेकिन इस निकाय चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी की लुटिया अति महत्वाकांक्षा ही डुबाएगी। आम जनता इन दल बदलुओं के बहकावे में कतई नहीं आएगी और आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के पक्ष में भारी मतदान कर काशीपुर में विकास की नई परिभाषा लिखेगी, इसका उन्हें ही नहीं बल्कि राजनीति की जानकारी रखने वाले हर व्यक्ति को पूरा विश्वास है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011