काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट मनोज जोशी ने निकाय चुनाव में विरोधी दल द्वारा काशीपुर में पर्वतीय समाज की अनदेखी किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि काशीपुर में पर्वतीय समाज पूरी तरह कांग्रेस के साथ है। एडवोकेट उमेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक समेत पर्वतीय समाज के आधार दर्जन व्यक्तियों ने भाजपा से मेयर पद की दोवदारी की थी, लेकिन उनकी अनदेखी कर पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट थमा दिया जिसे पार्टी ज्वाइन किये ज्यादा समय नहीं हुआ। इससे इन दावेदारों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। श्री जोशी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि पर्वतीय समाज के वह लोग जो वर्षों से भाजपा के पक्ष में मतदान करते आ रहे हैं, इस बार परिवर्तन का मन बनाकर पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि पर्वतीय समाज की ताकत और उसके वोटों की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। इस चुनाव में पर्वतीय समाज के वोट बेहद निर्णायक साबित होंगे। श्री जोशी ने कहा कि पर्वतीय समाज का माहौल अब कांग्रेस के पक्ष में बनने पर भाजपा बैकफुट पर जा रही है। जबकि कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी संदीप सहगल की पर्वतीय समाज में अच्छी पैठ के चलते इसका लाभ उन्हें मिलना तय है। पिछले कई सालों से संदीप सहगल निःस्वार्थ भाव से पर्वतीय समाज की सेवा में जुटे हुए हैं।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011