काशीपुर स्थित मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। आईईओ (इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड) और आईएमओ (इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड) में विद्यालय के सात छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इन सभी सात विद्यार्थियों ने द्वितीय स्तर पर ज़ोनल परीक्षा के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
द्वितीय स्तर में मैथमैटिक ज़ोनल परीक्षा के लिए चयनित इन छात्रों के नाम हैं: शोभाग्या चतुर्वेदी (कक्षा तीन), बिदिशा सिंह (कक्षा पाँच ), अन्वी चतुर्वेदी (कक्षा छह), साइश अरोरा (कक्षा सात ), पाखी वर्मा (कक्षा आठ)।
इसके अतिरिक्त, द्वितीय स्तर में इंग्लिश ज़ोनल परीक्षा के लिए चयनित स्कूल के दो अन्य छात्र भी चयनित हुए हैं। इन छात्रों में अग्रिमा (कक्षा पाँच) और अज़हर जावेद (कक्षा छह) के नाम शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कई विद्यार्थियों ने प्रथम स्तर पर मैथमेटिक्स और इंग्लिश की अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में गोल्ड मेडल भी जीता है ।
शिवांश तिवारी (कक्षा तीन), आन्या अग्रवाल (कक्षा तीन), भूमिक कुमार सिंह (कक्षा चार), भव्या चौहान (कक्षा पाँच),अग्रिमा (कक्षा पाँच), गौरांश उपाध्याय (कक्षा पाँच), रिधिमा गर्ग (कक्षा पाँच), काव्या चौहान (कक्षा छह), नविका चौहान (कक्षा छह), नक्ष (कक्षा छह), आदित्य सारस्वत (कक्षा सात), नयनी माहेश्वरी (कक्षा सात), पारस जैन (कक्षा सात),अभिनव अरोरा (कक्षा आठ), मानसी (कक्षा आठ)।
यह उपलब्धि न केवल इन बच्चों के लिए बल्कि पूरे विद्यालय और काशीपुर के लिए गर्व की बात है। इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ साथ शिक्षकों के दिशा निर्देश से यह सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग और शिक्षकों ने इन बच्चों के उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन सभी छात्रों ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी जगह बनाई और विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग ने अपने शिक्षकों और बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि ये छात्र न केवल विद्यालय बल्कि देश का नाम भी ऊंचा करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने सभी छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि मेहनत और दृढ़ता से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया है। यहां छात्रों को न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी प्रोत्साहित किया जाता है। इस सफलता के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल है और अन्य छात्र भी इनसे प्रेरणा ले रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी बच्चों और उनके अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई दी है। साथ ही, भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने गणित विभाग प्रमुख कु रिषिका शर्मा तथा इंग्लिश विभाग प्रमुख श्रीमती निधि उपाध्याय के प्रयासों की भी सरहाना की ।
मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने साबित कर दिया है कि काशीपुर का यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम मानदंड स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011