काशीपुर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पूजा जोशी द्वारा मां चामुंडा देवी मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान पूजा जोशी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने पूजा सिंह को आशीर्वाद दिया वही मां चामुंडा देवी मंदिर में लगे उत्तरायणी मेले में भक्तों ने वार्ड नंबर 35 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पूजा जोशी को विजय श्री का आशीर्वाद दिया
साथ ही क्षेत्र की सुख शान्ति और उन्नति की कामना की। कार्यक्रम में अजय कश्यप, दया जोशी, ओमवती, हरिश्चंद्र जोशी, डीके तिवारी, एससी जोशी, सतवीर सिंह, हिमांशु पांडे, पुष्कर पांडे, शुभम जोशी समेत माता के भक्तों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।
साथ ही माता का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। उधर पर्वतीय महासभा द्वारा एक विशाल सभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूजा जोशी को सिर पर हाथ रखकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
पूजा जोशी ने कहा कि वे वार्ड के समुचित विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। वार्ड वासियों के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद इस संकल्प को पूरा किया जाएगा। उन्होंने वार्ड वासियों से भारी वोटों से उन्हें विजयी बनाने का आहवान करते हुए आगामी 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का अनुरोध भी मतदाताओं से किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011