January 21, 2025
Screenshot_20250116_073654_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर । भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल पर हमला बोला है कि वह अपने प्रचार में बड़े नेताओं के फोटो नहीं लगा रहे। कांग्रेस प्रत्याशी सनातनी मतदाताओं से कह रहे हैं कि आप पार्टी मत देखो केवल मुझे देखो, ओर जब वह मुस्लिम वार्डों में जाते हैं तो कहते हैं कि मैं कांग्रेस प्रत्याशी हूं, कांग्रेस के सिंबल पर मुहर लगाना। कांग्रेस प्रत्याशी का यह दोहरा रवैया समझ में नहीं आ रहा। वे हिंदू और मुस्लिम दोनों को मूर्ख बना रहे हैं। भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री पैगिया ने कहा कि संदीप सहगल हिदुओं के साथ अलग ओर मुस्लिमों के साथ अलग प्रचार करतें हैं, और प्रचार का तरीका भी अलग है, हिन्दू वार्डों में जाते हैं दिन में, ओर मुस्लिम वार्डों में रात में प्रचार करते हैं। श्री पैगिया ने पूछा कि ऐसी उनकी कौन सी

प्लानिंग है या कोई साजिश, कि वह रातों में मुसलमानों में जाकर ऐसे वादे करके आ रहे हैं या लैंड जिहाद जैसी कुछ चीजें, जिनमें मुस्लिम लोगों को यहां बुलाकर बसाना चाहते हैं । राहुल पैगिया ने कहा कि धोखा देने वाली कांग्रेस की प्रणाली समझ मेंनहीं आ रही ‌। कहीं न कहीं कांग्रेस प्रत्याशी के डीएनए में हीधोखा है । पिछले मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह को चुनाव लड़ाया तब भी उन्हें धोखा दिया था जिसका ओडियो सबके सामने आया था । विधानसभा चुनाव में भी जब इन्होंने बाबा साहब के बेटे को चुनाव लड़ाया था, तब इन्होंने उन्हें धोखा दिया था । इस निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी छावनी में अपना चुनाव कार्यालय खोलना चाह रहे थे, मगर उन्हें परमिशन नहीं मिली क्योंकि बाबा साहब के चुनाव में इन्होंने धोखा दिया। प्रेस वार्ता के दौरान राहुल पैगिया ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी काशीपुर की जनता से कह रहे हैं कि एक मौका दे दो, काशीपुर का नक्शा बदल दूंगा । श्री पैगिया ने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस को तो सत्तर साल मौका दिया और उसने नक्शा बदला भारत का। एक बार पाकिस्तान के दबाव में एक बार चीन के दबाव में, बताएं कि अब कांग्रेस प्रत्याशी ऐसा कौन सा काशीपुर का नक्शा बदलना चाह रहे हैं, क्या लैंड जिहाद के जरिए काशीपुर को मुस्लिम बाहुल्य शहर बनाना चाह रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ने बीते दिनों हुई गौकशी के खिलाफ कोई ब्यान नहीं दिया । यही नहीं जब एक हिंदू व्यापारी का नक्शा पास हो जाता है तो वह प्रेस कांफ्रेंस कर देते हैं। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कही वह बीएसपी प्रत्याशी के साथ मिलकर 2008 दोहराना तो नहीं चाह रहे । जनता जानना चाह रही है कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने काशीपुर के 40 वार्डों में से मात्र 16 वार्डों में हिन्दू प्रत्याशी क्यों उतारे हैं । श्री पैगिया ने कहा कि हमारे लिए लिखा कि आप राम को प्रेम करते हैं ओर रहीम से नफ़रत, इसके जबाब में श्री पैगिया ने कहा कि हम राम से भी प्रेम करते हैं और कलाम सेभी मगर कसाब से नही। कांग्रेस प्रत्याशी का तो दिन में भाई साहब से प्रेम हैं ओर रात में भाई जान से। उन्हें बताना होगा कि वह किसके साथ खड़े हैं, कहीं हिंदू मुस्लिम दोनों को तो धोखा नहीं दे रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *