January 20, 2025
Screenshot_20250116_212906_WhatsApp.jpg
Spread the love

जसपुर। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 19.94 ग्राम स्मैक के साथ 03 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व नगरपालिका/नगरपंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में
बुधवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद मलिक तथा उपनिरीक्षक सुशील कुमार द्वारा मय पुलिस टीम कांस्टेबल अनुज वर्मा, राजकुमार, सुरेंद्र रावत, भगवती द्वारा चुनाव शांति व्यवस्था ड्यूटी, गश्त के दौरान चांस रिकवरी में मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर से अपने घर के बाहर स्मैक बेचते राजबाला उर्फ मौसी पत्नी पूरन को एक पारदर्शी पन्नी में 10.55 ग्राम स्मैक के साथ तथा उसके पति पूरन पुत्र उमराव निवासी को एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 06.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है! उपरोक्त पति -पत्नी अपने ही मोहल्ले की लीलावती उर्फ बुआ से स्मैक खरीदकर बेचते हैं। लीलावती उर्फ बुआ के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। उधर, सूतमिल चौकी इंचार्ज धीरज टम्टा द्वारा मय पुलिस टीम कांस्टेबल अरुण कुमार, जाकिर हुसैन व पूरन सिंह नई बस्ती को जाने वाले रास्ते जसपुर से जुबैर पुत्र अफ़ाक़ निवासी नई बस्ती जसपुर को एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 03.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है! अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *