काशीपुर श्रीराम संस्थान में सभी छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए एक “स्टूडेंट्स डेवलपमेंट“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन “आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का दैनिक जीवन में में प्रभाव“ शीर्षक के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर पंकज तिवारी ने किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को वर्तमान व भविष्य में ।प् द्वारा होने वाले लाभ तथा हानियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के विभिन्न माध्यमों को दैनिक जीवन में प्रभावी रूप से प्रयोग करने की विधियों को सरलता से समझाया गया । उन्होंने कहा कि इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस युग में कठिन कार्य को भी बेहद सरलता से सम्पादित किया जा सकता है।
कार्यशाला के अंत में श्रीराम संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करे हुए कहा कि वे कैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को स्वयं के शिक्षण कार्यकलापों में प्रयोग कर अपने शिक्षा स्तर का उच्चीकरण करते हुए विकास के मार्ग पर अग्रसर कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि हर तकनीक के कुछ न कुछ फायदे और नुकसान होते है परन्तु हमें उनसे होने वाले फायदों का अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस बलविंदर सिंह सग्गू, समस्त फैक्ल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011