काशीपुर । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कल 19 जनवरी दिन रविवार को काशीपुर पहुंचेंगे और दोपहर 1:30 बजे भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली तथा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में किला बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक रोड शो करेंगे और उसके बाद सैनिक कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में जहां इस बार पर्वतीय रामलीला हुई थी वहां पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और क्षेत्र की जनता से विनम्र अनुरोध है कि वह रोड शो और जनसभा में पहुंचकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के विचार सुने। श्री चौधरी की प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया आदि भी मौजूद रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011