November 1, 2024
Screenshot_20240705_154544_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। धान के खेत की मेड़ के पास दो वर्ष पूर्व मिले साधु के शव की गुत्थी सुलझाती कुण्डा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को रेलवे कालोनी निवासी जगदीश उर्फ साधू पुत्र बीरबल का शव ग्राम गोपीपुरा पाण्डे कालोनी स्थित रमेश उर्फ पप्पू के धान लगे खेत की मेड़ पर बरामद हुआ था। मामले में मृतक की पत्नी दुर्गावती की तहरीर पर पुलिस ने रमेश उर्फ पप्पू पुत्र विशन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने मृतक की पत्नी दुर्गावती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 27 जुलाई 2022 की सांय 5 बजे रमेश उर्फ पप्पू ने उसके घर आकर बताया था कि जगदीश उर्फ साधु मेरे खेत में शराब पीकर पड़ा है। मृतक के सिर पर चोट का निशान है। पुलिस ने फॉरेन्सिक विधि विज्ञान की सहायता लेकर संदिग्ध अभियुक्त रमेश उर्फ पप्पू का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। पॉलीग्राफ टेस्ट की जांच के बाद रमेश उर्फ पप्पू ने जगदीश उर्फ साधु की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे जगदीश उर्फ साधू को मजदूरी के 800 रुपये देने थे। घटना के दिन दोपहर 3 बजे वह जब पाण्डे कालोनी में अपने धान के खेत की मेड़ पर पानी निकलने के लिये नग्गे बना रहा था तो जगदीश उर्फ साधु खेत पर आया और अपने पैसे मांगते हुए गालीगलौच करने लगा। गुस्से में आकर उसने जगदीश के सिर पर फावड़े से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बताया कि जगदीश अक्सर सड़क किनारे शराब पीकर खेतो और सड़क पड़ा रहता था। उसने इसका फायदा उठाया तथा उसके घर जाकर उसके खेत में पड़े होने की सूचना उसकी पत्नी को दे दी जिससे उस पर कोई शक न करे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में
प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया है। खुलासे के दौरान एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला भी मौजूद रहे। वहीं एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम (प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौड़, उप निरीक्षक होशियार सिंह व कां. नरेश चौहान) को 1500 रुपये नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *