December 25, 2024
IMG-20240707-WA0057.jpg
Spread the love

काशीपुर केडीएफ़ एवं आईआईएम ने क्षेत्र को विकसित करने व केडीएफ़ द्वारा काशीपुर को स्वच्छ “स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर “ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिये देश की जानी मानी संस्था आईआईएम काशीपुर के साथ मिल कर योजनाब्द रूप से कार्य प्रारंभ कर दिया है। आईआईएम ने द्वितीय वर्ष के एमबीए पाठक्रम में काशीपुर के विकास केडीएफ़ के साथ को शामिल किया है। इस वर्ष चार एस०नंधा ( चिन्नई ) मो०असमार ( आसनसोल) निखिल कुमार ( पटना ) आशीष कुमार ( दिल्ली ) छात्रो ने इस पर विषय पर करना चुना है। आज केडीएफ़ के साथ पहली मीटिंग केडीएफ़ के कार्यालय में हुई। केडीएफ़ अध्यक्ष राजीव घई ने उन्हें केडीएफ़ के काशीपुर को खुशहाल रखने के उद्देश्यों में काशीपुर को स्वच्छ स्वस्थ व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्यों से अवगत कराया। अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये काशीपुर के जीवन स्तर को उच्चस्तर तक पहुँचाने के लिये नगर निगम की कार्यप्रणाली को प्रबंधन परीक्षण देते हुए और अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग, काशीपुर को शिक्षा का केन्द्र, पर्यटक के आकर्षण का केन्द्र बनाने हेतु आवश्यक रिपोर्ट, काशीपुर क्षेत्र के कृषकों की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिये कृषि आधारित उद्योगो को बढ़ावा देते हुए काशीपुर में उद्योग हब बनाने हेतु योजना बनाने में सहयोग करेंगे। रिमोर्ट क्षेत्रों में कृषि एवं चिकित्सा की सेवा उपलब्ध करवाने हेतु ड्रोन सेवा का उपयोग करने को बढ़ावा देने की योजना बनाने में आईआईएम सहयोग करेगी।
योगेश जिंदल ने आईआईएम से काशीपुर के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाते हुए जिससे छात्रो में अपने भविष्य के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा हो सके उन्हें उच्चकोटि की शिक्षा प्राप्त होने से काशीपुर के छात्र भी आईएएस आईपीएस आईएफ़एस जैसी प्रभावी लोकसेवा में स्थान प्राप्त कर सकेगे ऐसी योजना बनाने में आईआईएम सहयोग दे। इस बैठक में आईआईएम के छात्रो के अलावा केडीएफ़ के संरक्षक योगेश जिंदल सचिव शर्त गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ० बीएम गोयल, चक्रेश जैन, अतुल आसवा, CA नवीन अरोड़ा, डॉ तरुण सोलंकी उपस्थित रहे। केडीएफ़ का मानना है कि आईआईएम केडीएफ़ मिल कर काशीपुर को खुशहाल बनाने में एक बहुत बढ़ा योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *