December 25, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। जन विरोधी एवं पुलिस कार्यवाही के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने व्यस्ततम इलाके से कारोबार समेटकर घनी आबादी के बीच एक मौहल्ले में फिर से नशे का कारोबार शुरू कर दिया। सुबह से शाम तक नशेड़ियों की आवाजाही देख चौकन्ना हुए मोहल्ले के लोगों ने न सिर्फ मेडिकल स्टोर संचालक को कड़ी फटकार लगाई बल्कि सीएमओ व पुलिस में भी इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाते हुए कांवर यात्रा के दौरान बीती 4 मार्च की शाम रतन रोड स्थित मेडिकल स्टोर के पास लोगों ने जमकर हंगामा किया था। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि रतन रोड पर शिव डेयरी मार्केट में एक व्यक्ति मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। यहां दिनभर नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन बेचे जाते हैं। इससे क्षेत्र में चोरी और अराजकता का माहौल बना रहता है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर से नशे के कैप्सूल-इंजेक्शन बेचे जाते हैं, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने मेडिकल स्टोर बंद कराने की मांग की। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। अब एक बार फिर उक्त मेडिकल संचालक के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एवं कटोराताल पुलिस चौकी को शिकायती पत्र सौंपा गया है। सौंपे गए पत्र में मौहल्ला कानूनगोयान के तमाम लोगों ने कहा कि मौहल्ले में श्याम मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल के समीप एक मेडिकल स्टोर खुला है, जिस पर नशे की सामग्री बेची जाती है। इस कारण यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगने से माहौल दूषित हो रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त मेडिकल स्टोर संचालक ने कुछ दिन पूर्व ही मौहल्ले में मकान खरीदकर नशे का कारोबार शुरू किया है। शिकायत कर्ताओं में अमित शर्मा, राकेश शर्मा, दुलारी, फैजान, विजय, नवल-किशोर वर्मा, बब्बू, बीना शर्मा, विक्की ठाकुर, उषा देवी शर्मा, राजेश शर्मा, प्रदीप, अरविंद रस्तोगी, पिंकू, फैसल, नाजिर, छोना भाई, अशोक वर्मा, अरविंद वर्मा, वसीम, नाजिम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *