December 25, 2024
IMG-20240712-WA0038.jpg
Spread the love

काशीपुर। पुलिस की कड़ी कार्यवाही करतेे हुए शातिर मोटरसाईकिल चोर, चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही उसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य वाइकों का सामान बरामद किया है।
विदित हो कि बीती 10 जुलाई को मौहल्ला शिवनगर निवासी राहुल शर्मा की मोटरसाईकिल चोरी की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी और घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक को पुलिस टीम का गठन के आदेश के कम में उपनिरीक्षक विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उपनिरीक्षक विपुल जोशी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दिये संदिग्धों की छानबीन की गयी तथा संयुक्त चैकिंग अभियान के तहत बाजपुर रोड से प्रदीप यादव को मय चोरी की मोटर साईकिल होण्डा साईन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों की निशादेही पर एक चोरी का चैसिस, तीन मोटर साईकिल की टंकिया व मडगार्ड कवर बरामद किये गया तथा अभियोग में धारा 411,413,414 भादवि की वृ(ि की गयी। अभियुक्तों द्वाराबताया गया कि वह नशे के आदी हैं। अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरियां करते है तथा चुरायी गयी मोटर साईकिलों को मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में मोटर साईकिल को विभिन्न हिस्सों में काटकर, बाइक पार्ट्स को दुकान में बेच देते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में प्रदीप यादव पुत्र रूप चन्द्र यादव निवासी मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर, सोनू मसीह पुत्र आनन्द सिंह निवासी फकीरपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद तथा जयप्रकाश यादव पुत्र नन्द किशोर यादव निवासी हनुमान मन्दिर के पास लाईनपार थाना मझोला जिला मुरादाबाद हैं। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप यादव का अपराधिक इतिहास भी है। इस पर विभिन्न मामलों में 22 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी कटोराताल विपुल जोशी, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बोरा, जीवन सिंह चुफाल कां. गिरीश मठपाल, प्रेम कनवाल, नवीन रजवार, नीरज शुक्ला व एसओजी काशीपुर हैड कां. कैलाश तोमक्याल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *