November 1, 2024
IMG-20240715-WA0013.jpg
Spread the love

विद्यार्थियों ने फिर मनवायाअपनी प्रतिभा का लोहा।
काशीपुर। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर के बीबीए एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एक बार पुनः कॉलेज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । कॉलेज के छात्र नमन भट्ट पुत्र श्री दिनेश चंद्र भट्ट ने 65.94% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी स्नेहा शर्मा पुत्री मनोज कुमार शर्मा ने 65.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं हिमांशु अरोरा पुत्र श्री जितेन्द्र कुमार अरोड़ा 63.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। आपको अवगत कराना है कि सत्र 2018 से 2023 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का सत्र जो की संस्थाम का बीबीए एलएलबी पाठयक्रम का पहला बैच था उसमे विश्विद्यालय स्तर पर प्रथम 7 स्थानों पर सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों का वर्चस्व रहा। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराते हुए पुनः उक्त पाठ्यक्रम के छात्र एवम छात्राओं ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। शेष छात्र छात्राओं का परिणाम भी आशा के अनुरूप रहा। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंगनाथ सिंह ने बताया कि बीबीए एलएलबी की इंटरनरशिप उच्च न्यायालय नैनीताल के विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा संपन्न कराई जा रही है। और नियमित रूप से उच्च न्यायालय नैनीताल में छात्र छात्राओं की इंटरनरशिप प्रोग्राम संचालित किए जा रहे है। जिससे उनकी प्रतिभा और कौशल का समुचित विकास किया जा सके।
छात्र छात्राओं की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक प्रशासन (विधि), निदेशक एकेडमिक, प्राचार्या यूजी, , रजिस्ट्रार विधि सहित समस्त फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *