काशीपुर। लावण्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काशीपुर में पर्यावरण रक्षा हेतु हरेला पर्व मनाते हुए समस्त स्टाफ ने ने वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया। हरेला पर्व के पुनीत अवसर पर लावण्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सुरेश चौहान तथा डॉक्टर शिखा चौहान के साथ समस्त स्टाफ ने हॉस्पिटल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाकर हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि सदी में आज सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग की है। लगातार ग्लेशियरों का पिघलना, अतिवृष्टि और अनावृष्टि का होना इसी का परिणाम है। जल के स्रोत निरंतर सूख रहे हैं। लावण्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काशीपुर इस समस्या के निवारण हेतु हमेशा से ही अपने स्तर पर पहल करता रहा है। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली तथा इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। आज मनुष्य प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में पर्यावरण के साथ अनावश्यक हस्तक्षेप करने से बाज नहीं आ रहा। ऐसे में पर्यावरण के प्रति बच्चों और समाज के लोगों को जागरूक करना, प्रकृति और पर्यावरण का महत्त्व समझाना अति आवश्यक है। इसी कड़ी में आज लावण्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व के माध्यम से इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग किया है। इस अवसर पर लावण्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर सुनेश चौहान के साथ डॉ शिखा चौहान, मोहम्मद रय्यान, मोहम्मद कासिम, मनीष चौहान, पाकेश सिंह, सोवित चौहान, मनप्रीत कौर, आदि समस्त स्टाफ के साथ सभी ने हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण में प्रतिभाग किया
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011